Home ताजा खबर स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम दहिडा में हलाली समूह जलप्रदाय योजना का किया...

स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम दहिडा में हलाली समूह जलप्रदाय योजना का किया भूमिपूजन

0
10

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची जनपद के ग्राम दहिडा में जल जीवन मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में 98.72 करोड़ रू लागत की हलाली समूह जलप्रदाय योजना का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना का कार्य पूर्ण हो जाने पर सांची जनपद के 25 गॉवों के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा, उन्हें घर पर ही शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसके अलावा भोपाल जिले के 36 गॉवों को भी लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी नागरिकों को घर पर ही नल कनेक्शन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाए, उन्हें पानी के लिए परेशानी ना हो इसके लिए सरकार द्वारा जल जीवन मिशन शुरू किया गया है। जिले के अनेक गॉवों में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हलाली डेम का अधिक से अधिक लाभ क्षेत्र के नागरिकों को मिले, इसके लिए वह काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हलाली डेम के बेस्ट वेयर पर लगभग 26 करोड़ रू की राशि से गेट का निर्माण किया जा रहा है। जिससे कि जितनी पानी की आवश्यकता हो, उतना पानी रोका जा सकेगा। अधिक पानी होने पर उसे निकाला जा सकेगा, इससे बाढ़ की स्थिति भी निर्मित नहीं होगी। इसके अलावा सिंचाई के लिए किसानों को भी पर्याप्त पानी मिलेगा।

रिपोर्ट:-उपेंद्र कुमार गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× Join Indian Tv News