पूरे देश के सभी पत्रकारों को एकजुटता का सन्देश है होली-दिलावर सिंह

0
17

बेल्थरा रोड (बलिया)’ होली के त्यौहार में एक जुटाता और एकता का संदेश छिपा हुआ है। हमें इस अवसर पर पूरे देश में पत्रकारों को एकजुट और समरस होने का संदेश देना चाहिए।’ उक्त बातें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने अपने संबोधन में कहीं। वे सोमवार को नगर के आदित्य मैरिज हाल में जिला स्तरीय पत्रकार होली मिलन के भव्य समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में सभी पत्रकार संगठन पत्रकारों के लिए कार्य कर रहे हैं किंतु अलग-अलग गुटों में बंटे रहने के कारण ताकत की जो लड़ाई लड़नी चाहिए उसमें अपेक्षित सफलता नहीं मिलती। उन्होंने सभी पत्रकार संगठनों से एकजुट होने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गोरख पासवान, वरिष्ठ पत्रकार दीपक ओझा, डीएन सूर्या अस्पताल के संचालक डॉ अर्द्धेन्दु शेखर पाण्डेय, डॉ फैजुल रहमान, देवेन्द्र कुमार गुप्ता, मोनू जायसवाल, सलिल कुमार पाण्डेय, अश्विनी कुमार सिंह, ए समद, शीला देवी, शब्बीर अहमद, संजीव उर्फ उमेश बाबा, संजय ठाकुर, राहुल कुमार, श्री प्रकाश गुप्ता, राजेन्द्र जायसवाल, रमेश सिंह, गोयल बाबू, धीरज कुमार गुप्ता, पुनीत कुमार गुप्ता, सुशील कुमार सहाब अहमद, श्रीप्रकाश, रमेश सिंह, धनंजय शर्मा, डॉक्टर सुनील, जीशान, गायक पप्पू पाण्डेय, अनमोल आनंद, मोहम्मद शमीम, दिलीप कुमार, अंजनी राय, मुन्ना कुमार, सुनील कुमार यादव, सहित 4 दर्जन से अधिक पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन नीलेश दीपू व जीशान अहमद ने किया। कार्यक्रम के अंत में व्यवस्थापक अरविंद कुमार यादव व संरक्षक अशोक जायसवाल ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here