होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

0
113

जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं नगर के सम्राट पैलेस में बृहस्पतिवार की शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना कमाल फारुकी के सौजन्य से होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गयाl कार्यक्रम स्थल पर अंतरराष्ट्रीय गायिका वाराणसी गीतांजलि मौर्य ने अपने गाय की से श्रोताओं को आत्म विभोर कर दिया मधुर गीतों से बम बम बोल रहा है काशी से पूरा महफिल गूंज उठा होली खेले मसाले पर . प्रयागराज से आए लोक गायक नीरज ने अपने नगमे सुना कर लोगों की खूब वाहवाही लूटीl कार्यक्रम का संचालन डॉ वकार अहमद ने कियाl उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसआई संतोष कुमार शुक्ला पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल, ने भारत माता की चित्र पर अबीर गुलाल होली मिलन समारोह हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल पेश किया पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, समाजसेवी कमाल अख्तर फारुकी, इरफान कुरैशी इंजीनियर रंजीत मौर्या, डॉक्टर अख्तर हाशमी, चितरंजन कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक दिलीप जायसवाल, अरविंद गुप्ता, बजरंग केसरी, रमाशंकर जायसवाल, कैलाश जायसवाल, गौरीशंकर सोनकर, पत्रकार प्रदीप कुमार सिंह, पत्रकार कपिल देव सिंह ,पत्रकार बृजराज चौरसिया, पत्रकार शिवम पांडे, पत्रकार मनोज गुप्ता, पत्रकार शादाब अंसारी, पत्रकार सईद अख्तर, पत्रकार संजय माली, पत्रकार मुकेश चंद्र मोदनवाल, पत्रकार शैलेश तिवारी सहित तमाम गणमान्य नागरिक तथा पुलिस बल के जवान मौजूद रहेl

जौनपुर मड़ियाहूं ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here