धनगर समाजके तत्वावधान में हुआ होली मिलन समारोह संपन्न

0
38

उत्तरप्रदेश, अलीगढ़,दिनांक उन्नीस मार्च दो हजार तेईस को, द गोल्ड रेजिडेंसी मंजूरगढ़ी अलीगढ़ में होली मिलन समारोह “धनगर समाज “के बेनर तले आयोजित हुआ ,।समारोह की अध्यक्षता डॉ गंगाराम सुमन जी ने की, तथा संचालन प्रवीन धनगर ने किया। मुख्य अतिथि श्री जेपी धनगर जी आगरा राष्ट्रीय अध्यक्ष धनगर समाज महासभा,अतिथि श्रीराकेश बघेल जी आगरा ,अतिथि श्री बनी सिंह बघेल जी ,श्री मूलचंद बघेलजी ,श्री सीपी सिंह बघेल जी,श्री आनन्द बघेल जी श्रीमती लक्ष्मी धनगर जी, श्रीमती मंजू बघेल आदि उपस्थित रहे ,होली मिलन समारोह में खूब पुष्प वर्षा के साथ ढोलताशे बजे, साथ ही रंगारंग कार्यक्रम खूब रहा ,लांज में हजारों की संख्या में धनगर उपस्थित हुए, अतिथियों ने अपने अपने भाषण से आम लोंगो को मन्त्र मुग्ध कर दिया, मुख्य अतिथि,श्री जेपी धनगर जी ने अपने स्वजातीय बंधुओं को प्रशासन द्वारा धनगर जाति प्रमाण पत्र जारी न करने पर काफी रोष व्यक्त किया, तथा कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष प्रशासन के जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी तहसीलदार कानूनगो तथा लेखपाल आदि की धनगर विरोधी कार्यशैली को लेकर निलंम्बित कराने का कार्य करेंगे, तथा वहां से तभी हटेंगे । श्रीबनी सिंह बघेल जी ने कहा कि समाज में फैली रुढ़िवादी विचारधाराओं को छोड़ शिक्षाऔर कानून के मार्ग पर समाज को बढ़ना चाहिए,इसी के तहत अलीगढ़ से देखिए|

ओमेंद्र सिंह धनगर ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ अलीगढ़ की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here