चन्दौली में अज्ञात वाहन की टक्कर से होमगार्ड की मौत, इस थाने पर थे तैनात

0
85

चन्दौली में अज्ञात वाहन की टक्कर से होमगार्ड की मौत, इस थाने पर थे तैनात
Indian tv news

ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र के महड़ौर गांव निवासी होमगार्ड के जवान अजय कुमार चकिया चंदौली मार्ग के विशनपुर गांव के समीप किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।

आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे कार्रवाई में जुट गई। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया।

बताते हैं कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के महड़ौर गांव निवासी होमगार्ड अजय कुमार (उम्र 24 वर्ष) की ड्यूटी उक्त थाने में लगे हुई थी। ड्यूटी समाप्त होने के बाद अजय कुमार बाइक लेकर अपने रिश्तेदार को पीडीडीयू नगर छोड़ने चला गया। रिश्तेदार को छोड़कर घर लौटते समय शहाबगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के समीप चकिया चंदौली मार्ग पर शुक्रवार की रात बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना देख आस पास लोग दुर्घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला मोर्चारी ले गयी और अग्रिम करवाई में जुट गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here