शाहरुख खान की चोट और सर्जरी की खबर में कितनी सच्चाई? अब करीबी ने खोला राज

0
34
Rukh Khan
Rukh Khan

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा था कि किंग खान हाल ही में विदेश में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और सेट पर उनके साथ एक भयानक हादसा हो गया। दरअसल, शाहरुख खान के घायल होने की खबर खूब वायरल हुई थी। कहा गया था कि सेट पर वो एक्सीडेंट का शिकार हो गए और उनकी नाक पर गहरी चोट आ गई। एक्टर की नाक से खूब खून बहने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट करवाया गया। इतना ही नहीं ऐसी भी खबरें सामने आईं कि शाहरुख खान को नाक की सर्जरी तक करवानी पड़ी। वहीं, अब एक्टर की हेल्थ को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स अब दावा कर रही हैं कि शाहरुख खान की चोट लगने और उनकी नाक की सर्जरी होने की खबरें गलत हैं। दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान को लेकर उनके एक करीबी ने अपडेट दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि एक्टर की चोट वाली खबर एकदम फर्जी है। आपको बता दें, जब बुधवार को खबर आई कि किंग खान को शूट के दौरान चोट लग गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी सर्जरी हुई है, ये जानकर एक्टर के फैंस काफी घबरा गए थे। मगर अब मीडिया से बात करते हुए बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के किसी करीबी शख्स ने बताया कि शाहरुख खान की हेल्थ को लेकर जो भी खबर सामने आई है वो गलत है। एक्टर बिल्कुल ठीक हैं। वैसे आपको बता दें कि चोट लगने की खबर वायरल होने के बाद बीते दिन ही किंग खान शाम को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। इस दौरान उनके शरीर पर कोई भी चोट या बैंडेज नजर नहीं आई। इसके अलावा उनके साथ उनकी पत्नी गौरी खान और छोटे बेटे अबराम भी उनके साथ नजर आए थे। वहीं अब सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर पर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। सभी फैंस बस एक्टर की सलामती की दुआ मांग रहे हैं। वहीं, बात अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की करें तो वो आखिरी बार फिल्मपठान में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी थी। साथ ही फिल्म में सलमान खान का स्पेशल कैमियो भी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here