शिमला ग्रामीण के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत निकाली गई विशाल रैली

0
18

शिमला ग्रामीण विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत जलोग में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा के नेतृत्व में एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी के बूथ स्तर तक हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं को लोकसभा के अंदर वह बाहर महत्व न देना माना जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के हर जिला, ब्लाक वह बूथ स्तर पर इस प्रकार की रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली से पूर्व शिमला ग्रामीण कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें शिमला ग्रामीण की विकासात्मक गतिविधियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाल शर्मा के अतिरिक्त श्री जगदीश वर्मा, कांग्रेस नेत्री कुसुम वर्मा केवलराजवर्मा,लेखराज शर्मा,नरेश वर्मा,महेश्वर वर्मा,जिलापरिषद सदसय रीना, सराज क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियो के अतिरिक्त सराज युवा कांग्रेस के सभी प्रतिनिधि वह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस अवसर पर सराज क्षेत्र की विकासात्मक योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

ओमप्रकाश शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ शिमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here