Follow Us

श्रीराम नवमी के अवसर पर गेंदघर मैदान निकाली गई विशाल शोभा यात्रा

बहराइच चैत्र नवरात्रि श्रीराम नवमी के अवसर पर 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक शासन द्वारा प्रमुख देवी मन्दिरों एवं शक्तिपीठ मन्दिरों में मानव मूल्यों सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जन सामान्य को इससे जोड़ते हुए दुर्गा सप्तसती का पाठ, देवी गायन, देवी जागरण एवं अखण्ड रामायण पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अयोध्या शोध संस्थान (सांस्कृतिक विभाग, उत्तर प्रदेश) एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान तथा जन संस्कृतिक सामाजिक विकास संस्थान के सहयोग से आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव ‘‘भय प्रगट कृपाला’’ कार्यक्रम अन्तर्गत गेंदघर मैदान से विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, नानपारा के राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, सी.ओ. राजीव कुमार सिसोदिया, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्त व अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन, गायत्री परिवार के सदस्यों तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में महामण्डलेश्वर रवि गिरी जी महाराज के मंत्रोच्चार के पश्चात मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम की दिव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र, विधायक सदर श्रीमती जायसवाल, नानपारा के श्री वर्मा व अन्य वक्ताओं मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के दर्शन व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला|

Indian tv news ब्यूरो चीफ जितेंद्र बहादुर

Leave a Comment