पति पत्नी और बेटे पर चाकू से हमला किया और आलमारी में रखे गहने नगदी लूट ले गए

0
26

इंडियन टीवी न्यूज़ से शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र के आधारकाप इलाके में देर रात ढाई बजे चार अज्ञात बदमाशों ने शर्मा परिवार के घर पर धावा बोलते हुए पति पत्नी और बेटे पर चाकू से हमला किया और आलमारी में रखे गहने नगदी लूट ले गए । गंभीर रूप से घायल माता पिता के 14 वर्षीय बेटे सत्या उर्फ़ गुल्लु शर्मा ने किसी तरह पड़ोसियों को आवाज देकर घटना के बारे में बताया l वारदात में 4 बदमाश शामिल थे जिन्होंने रात के तकरीबन 2:30 बजे घर में घुसकर सो रहे मनीष शर्मा पत्नी पूनम शर्मा बेटा सत्या शर्मा पर चाकू से हमला बोल दिया l और घर में रखे जेवर लूटकर फरार हो गए। ये सभी पिछले दरवाज़े से दाखिल हुए और बेड रूम में गए जहाँ शर्मा परिवार आहट सुनकर जगा तो उन पर चाकूओं से हमला किया गया l जानकारी पाकर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उनका उपचार जारी है । पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने कितने रुपए की लूट की है यह जांच के बाद पता लग पाएगा l बहराल घायलों के मुताबिक उनके घर से तकरीबन एक करोड़ की लूट की बात घायल बेटे द्वारा गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here