Follow Us

मैं आदिवासी विधायक हूं इसलिए मेरा अपमान किया जा रहा है

एसटी एससी और ओबीसी तीनों का अपमान बीजेपी शासन में किया जा रहा है, महिलाओं की बात करने वाले ही कर रहे हैं महिलाओं का अपमान
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान 22 फरवरी को वन विभाग के कार्यक्रम में लखनादौन आने वाले हैं जिसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से आमंत्रण पत्र छपवा ए गए किंतु बरघाट विधानसभा के आदिवासी विधायक जो कि कांग्रेस पार्टी से हैं का नाम अंतरण पत्र से नदारद था वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष मालती डेहरिया जोकि एस सी से आती हैं उनका नाम भी आमंत्रण पत्र पर नहीं था और नगर परिषद लखनादौन अध्यक्ष मीना गोल्हानी का नाम भी इस आमंत्रण पत्र में नहीं होना यह दर्शाता है कि बीजेपी के शासन काल में एसटी एससी और ओबीसी लोगों के साथ-साथ महिलाओं का भी अपमान किया जा रहा है यह पूरी बात बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़ीया ने आज सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान अपने आंसुओं को छलकाते हुई कहीं उन्होंने कहा कि यह मुझे नालायक और बेवकूफ समझते हैं इसी कारण मेरा नाम आमंत्रण पत्र पढ़ नहीं डाला किंतु जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर परिषद लखनादौन अध्यक्ष दोनों का क्या कसूर था जिनका नाम ना डालकर महिलाओ का अपमान किया गया वहीं उन्होंने अपने गमों को बयां करते हुए कहा कि मेरा आदिवासी होना क्या गुनाह है जब इस प्रश्न पर उनसे पूछा गया कि आप इस कार्यक्रम में जाएंगे कि नहीं तो उन्होंने जवाब दिया कि जब वह मुझे बुलाने लायक ही नहीं समझते तो मेरे जाने और ना जाने का क्या औचित्य|

संवाददाता वाहिद खान सिवनी

Leave a Comment