एक्शन में दिखी इलिया पुलिस, अवैध मादक द्रव्यों, गौ तस्करों के विरुद्ध किया गैंगस्टर के तहत करवाई

0
35

ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चंदौली। इलिया पुलिस ने अवैध मादक द्रव्यों की तस्करी, गौ तस्करी करने वालों तथा अपराधियों के विरुद्ध तबाड तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में गैंग बनाकर अंतर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने के मामले में तीन आरोपितों तथा गौ तस्करी के मामले में दो आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। बता दें कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का गैंग लीडर रतन राजभर बिहार प्रांत से अवैध मादक पदार्थ लाकर उत्तर प्रदेश के चंदौली तथा वाराणसी जिला के आसपास अपने साथी वैभव कुमार सिंह और सत्य प्रकाश सिंह के साथ तस्करी करता था। जिसके विरुद्ध इलिया थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
पुलिस ने गैंग लीडर रतन राजभर तथा उसके साथी वैभव कुमार सिंंह व सत्य प्रकाश सिंह को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई किया है। आरोपित गैंग लीडर रतन राजभर सकलडीहा थाना क्षेत्र के खड़ेहरा गांव तथा वैभव कुमार सिंह व सत्य प्रकाश सिंह मनिहरा गांव के निवासी हैं। इसी प्रकार आबकारी अधिनियम एवं गौ तस्करी के मामले में पिछले 4 वर्षों से लिप्त अजय कुमार यादव उर्फ हलचल यादव तथा बेचन यादव के विरुद्ध भी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी है। दोनों आरोपितों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम तथा पशु क्रूरता व गो वध निवारण अधिनियम के तहत मिर्जापुर जिला के अहरौरा, सैयदराजा, शहाबगंज, इलिया थाना में मुकदमा पंजीकृत है। इलिया थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here