जिला सीतापुर पासपोर्ट ऑफिस के पास पीसीसी करने के लिया दलालों का लगता जमवाड़ा। पासपोर्ट ऑफिस के आस पास की दुकानें पेपर की कटिंग के आधार पर फोटो कॉपी का लेते है तीन रुपया और सादा कम्प्यूटर प्रिंट का लेते है 15 रुपए और कलर प्रिंट का लेते है 30 रुपया। इतना ही नही ग्राहक जब बिल मांगते है तो उनको बिल भी नहीं दिया जाता । पासपोर्ट ऑफिस में करेक्शन के नाम पर होती है धन उगाही दूर दराज से आए लोगों से पासपोर्ट जल्दी बनाने के लिए रुपयों की मांग की जाती है, सीतापुर पासपोर्ट ऑफिस में बने सौचालय पर पूरे दिन लटकता है ताला। दूर दराज से आए लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना। जानकारी के अनुसार पासपोर्ट के कर्मी निजी इस्तेमाल करने के बाद शौचालय में डालते देते हैं ताला।
इंडियन टीवी न्यूज़ अवनीश सिंह सीतापुर