पंचायती राज विभाग में अवैध वसूली जोरों पर, सफाई कर्मी का रोका वेतन, फिर वेतन बहाली के नाम पर ऐंठी मनमानी रकम

0
38

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ विकास भवन के पंचायती राज विभाग में फैली अनियमितताएं वह भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है चाहे ग्राम पंचायत स्तर पर परिवार रजिस्टर नियमितीकरण का मामला हो या ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय भुगतान का मामला, लेकिन इसके अलावा पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मियों का मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा है मामला विकासखंड गोंडा जनपद अलीगढ़ से लेखराज बाल्मीकि सफाई कर्मी का प्रकाश में आया है, सफाई कर्मी की पत्नी बहुत बीमार है, इलाज के लिए दाम नहीं हैं, घर में बच्चों के लिए खाने का राशन नहीं है, विगत चार माह से वेतन नहीं मिला है, सोलह फरवरी दो हजार तईस को घर में भानजी की शादी हैं ,लेकिन लेखराज वाल्मीकि सफाई कर्मी विकास खण्ड गौण्डा व जिला मुख्यालय अलीगढ़ विकास भवन के अधिकारियों व वावुओं के चक्कर लगाते लगाते थक कर मजबूर हो गए और पंचायत राज विभाग के बाबूओं की भ्रष्टाचार की पोल खोल डाली, लेखराज वाल्मीकि सफाई कर्मी बता रहे हैं अपनी आपबीती समस्या,कि एक बाबू ने दो हजार पांच सौ रूपए ले लिया, तथा दूसरे ने दस हजार रुपए ले लिया फिर भी काम नहीं किया मुझे अनावश्यक परेशान किया जा रहा हैं|

ओमेंद्र सिंह धनगर व्यूरोचीफ इण्डियन टी वी न्यूज़ अलीगढ़ की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here