रायसिंहनगर में बेटी पढाओ बेटी बचाओ अभियान से प्रभावित होकर गांव में बेटी पैदा होने पर महिला एवं बालविकास विभाग की दो आशा सहयोगियनों ने परिवार को किया मोटरसाइकिल भेंट

0
22

संवाददाता डी एल सारस्वत

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव लालपुरा में संदीप कुमार व मंजू नायक के पिता गोविंद राम नायक घर पुत्री पैदा होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत आशा सहयोगिनी शांति देवी व ममता ने गांव में बेटी के प्रति स्नेहे उत्पन्न करने के उद्देश्य से परिवार को मोटरसाइकिल भेंट किया जानकारी देते हुए शांति देवी ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रभावित होकर क्षेत्र के लोगों को बेटियों के प्रति प्यार उत्पन्न करने के उद्देश्य से उन्होंने यह उपहार परिजनों को सौंपा है इस मौके पर 8 जीडी घढ़साना से पहुंचे बच्ची के दादा दादी और परिवार जनों को बधाई दी और इस मौके पर डीजे की धुन पर सब परिवार ने खुशियां मनाई तो वही आशा सहयोगिनी यों की इस अनूठी पहल को सभी क्षेत्र वासियों ने सहारा निय कदम बताया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here