मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में धनपुरी नगरपालिका अंतर्गत हिंदुओं के धार्मिक आस्था का प्रतीक मां ज्वालामुखी का मंदिर स्थित है 1984 में मंदिर के समिति का गठन किया गया जिसका नाम हिंदू जन जागरण समिति रखा गया था|
हिंदू जन जागरण समिति के प्रथम अध्यक्ष के रूप में धनपुरी बस्ती में रहने वाले विनोद शर्मा को मनोनीत किया गया सर्वसम्मति से उसके उपरांत 1989 में स्वर्गीय कैलाशपति शर्मा को यहां का अध्यक्ष बनाया गया वर्ष 1990 में उनके देहांत के उपरांत समिति के समस्त सदस्य और पदाधिकारियों ने पुष्पेंद्र सिंह को अध्यक्ष बनाया 2000 से 2003 तक पुष्पेंद्र सिंह यहां के अध्यक्ष थे और उसके बाद पुणे 2003 मनोज शर्मा अध्यक्ष के रूप में मनोनीत हुए।
इसके बाद उन्हें वर्ष 2000 साथ में अशोक सिंह को यहां का अध्यक्ष बनाया गया जो 2015 तक अध्यक्ष रहे 2015 में एक बार फिर सर्वसम्मति से पुष्पेंद्र सिंह को यहां का अध्यक्ष बनाया गया और तब से लेकर वर्तमान तक हिंदू जन जागरण समिति के अध्यक्ष के रूप में पुष्पेंद्र सिंह और उनके साथ बनाई गई समिति कार्य कर रही है और तमाम कार्यों का लेखा-जोखा यहां तक कि बैंक अकाउंट का भी संचालन पुष्पेंद्र सिंह और उनकी समिति के द्वारा किया जा रहा है।
विनोद शर्मा के द्वारा एक फर्जी मनगढ़ंत समिति बनाकर फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार किए गए और सहायक पंजीयक फर्म्स एवं सोसाइटी कार्यालय रीवा से कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर शुल्क जमा करके खुद को अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है जबकि आज भी हिंदू जन जागरण समिति का बैंक अकाउंट का संचालन और पूर्व गठित समिति का संचालन पुष्पेंद्र सिंह ही कर रहे हैं।
विनोद शर्मा के द्वारा हिंदू जन जागरण समिति का पंजीयन क्रमांक 05 / 239 / 010 7034 / 07 गठित किया गया है जिसकी जांच के संदर्भ में शिकायत की गई है।
हिंदू जन जागरण की समिति जिसमें पुष्पेंद्र सिंह अध्यक्ष संतोष मेहरा सचिव और मैथिलीशरण गुप्त कोषाध्यक्ष चुने गए थे वह समिति आज भी जिंदा है और वही सभी कार्यों को संचालन कर रही है हर वर्ष फेसबुक वाले ज विधिवत प्रतिपादित होता रहा चार्टर्ड अकाउंटेंट से ऑडिट भी कराते रहें इस पूरे मामले की लिखित शिकायत धनपुरी थाने के साथ ही शहडोल पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है जिसकी प्रतिलिपि इस पत्र के साथ संलग्न है।
विनोद शर्मा के द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार किए गए हैं और मां ज्वालामुखी माई जो हिंदुओं की धार्मिक आस्था का प्रतीक है उनके नाम पर फर्जी समिति बनाई गई है यही नहीं कूट रचित दस्तावेज फर्म एवं सोसायटी कार्यालय तथा अन्य स्थानों पर दिए गए हैं 20 10 2022 को विनोद शर्मा ने वर्ष 2007 से लेकर 19 जुलाई 2025 तक बिना चार्टर्ड अकाउंटेंट के रिपोर्ट तैयार की और दस्तावेज कूट रचित बनाएं जिसमें सभी सदस्यों को पदाधिकारियों के नाम तक नहीं है और समिति के समक्ष उपस्थित करके शुल्क जमा किया गया सूचना के अधिकार से यह पूरी जानकारी पंजीयन एवं सोसाइटी से निकाली गई है जो आवेदन के साथ संलग्न है।
विनोद शर्मा के द्वारा इस पूरे मामले में 19 फरवरी 2023 को नवनीत सिंह नाम के युवक को अध्यक्ष बनाया गया और पूरे कोयलांचल क्षेत्र में इसके फ्लेक्स लगाए गए, विनोद शर्मा ने जो फर्जी समिति बनाई थी उसमें खुद को अध्यक्ष घोषित किया और संतोष मेहरा को उपाध्यक्ष रवि सोनी को सचिव राकेश तिवारी को सहायक सचिव बिहारी लाल लोधी को कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह को सदस्य तथा मैथिलीशरण गुप्त को सदस्य घोषित किया जो दस्तावेज उनके द्वारा मध्यप्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में जमा किए गए हैं उनमें संतोष मेहरा उपाध्यक्ष के साथ ही पुष्पेंद्र सिंह और मैथिलीशरण गुप्त के हस्ताक्षर तक नहीं है उक्त पत्र के साथ कूट रचित दस्तावेज भी संलग्न किए गए हैं।
बीते कई दशकों से धनपुरी स्थित ज्वालामुखी का मंदिर और उसके साथ प्रांगण में स्थित अन्य मंदिर धनपुरी ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों के हिंदुओं की धार्मिक आस्था का प्रतीक बने हुए हैं समिति में हर वर्ष लाखों का चंदा आता है जिससे कार्यक्रमों का आयोजन होता है इस पूरे क्रियाकलापों के पीछे मां ज्वालामुखी के नाम पर आने वाले चंदे में फर्जीवाड़ा करना ही इनका प्रमुख उद्देश्य है इस संदर्भ में पुलिस को भी शिकायतें दी गई हैं|
Amrit Raj mritunjay sahu Reporter Burhar Shahdol mp Indian TV News