बलरामपुर ब्लॉक श्रीदत्तगंज ग्राम पिपरा रामचंद्र शेरपुर में अमरूद सफाई कर्मी सफाई से गांव में गंदगी फैली हुई है

0
21

जिला बलरामपुर ब्लॉक श्रीदत्तगंज ग्राम पिपरा रामचंद्र शेरपुर में अमरूद सफाई कर्मी सफाई से गांव में गंदगी फैली हुई है और ग्रामीणों ने बताया शिवप्रसाद छेदी अब्दुल हफीज मोहम्मद शफी अब्दुल कलीम ने कहा कि कोई सफाई कर्मी नहीं आता है इसलिए गंदगी का अंबार फैला हुआ है ग्रामीणों का कहना है की यही हाल रहा तो गांव में महामारी फैल जाएगी और और हमारे गांव में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है जब हमने प्रधान से बात चिश्ती की तो प्रधान ने बताया कि सफाई कर्मी को कई बार हमने कहा अगर नहीं आता है सफाई कर्मी सरकार का धन गलत तरीके से बंदर बाट कर रहा है|

संवाददाता ताजुद्दीन जिला बलरामपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here