Follow Us

हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के टी करदा पंचायत के दलेलपुरा गांव में पानी को लेकर रोज महिलाओं में आपस में झगड़ा है पानी को लेकर

बून्दी रविवार को हिंडोली क्षेत्र के दलेलपूरा गांव में पानी को लेकर कालबेलिया बस्ती में महिलाएं आपस में लड़ाई झगड़ा करते हुए! घुमंतु अर्ध घुमंतु एवं विमुक्त जाति परिषद राजस्थान बूंदी के जिला अध्यक्ष रामपाल ने कहा है की यहां पीने के पानी को लेकर महिलाएं हैंडपंप पर पानी भरने के लिए जाती है मगर पर्याप्त मात्रा में पानी के ट्यूबवेल नहीं होने से !यहां पर ग्रामीण महिलाओं को पीने के पानी के लिए रोज संघर्ष करना पड़ता है कहीं बार हाथापाई का सामना करना पड़ता है वार्ड नंबर 4 मेंबर श्रीमती शंकरी भाई ने सरपंच रजनी भाई कोई समस्या को लेकर कई बार अवगत करा चुकी है मगर सरपंच इस समस्या को लेकर अनसुनी कर जाती है रोज आए दिन महिलाओं को पीने के पानी के लिए एक लड़ाई लड़नी पड़ती है यह समस्या काफी समय से हो रही है दिलेलपुरा गांव में यहां के ग्रामीण लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार पानी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है यह समस्या वार्ड नंबर 4 की बताई जा रही है कालबेलिया समुदाय से अमरनाथ भाटी, हेमराज कालबेलिया, मुकेश, गुड्डू और सीमा बाई,सीना, सेठानी ने कहा की पानी की समस्या को जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाए अन्यथा महिलाओं का कहना है कि उग्र बड़ा आंदोलन पर रोड जाम जैसी समस्याएं सामने आ सकती है|

संवाददाता पुरषोत्तम बूंदी

Leave a Comment