जौनपुर में जय हिंद इंटर कॉलेज तेजी बाजार में इण्टर कालेज के छात्रों के सीने पर योगी का चला बुलडोजर

0
13

जौनपुर में जय हिंद इंटर कॉलेज तेजी बाजार में इण्टर कालेज के छात्रों के सीने पर योगी का चला बुलडोजर बाउंड्री वॉल गिराते प्रशासन थाना बनाया जाएगा जौनपुर में सन 1946 में स्थापित पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रथम तीन बार रारी के विधायक रहे पंडित भगवती दीन द्वारा स्थापित जय हिंद इंटर कॉलेज के प्रांगण में योगी का इंटर कॉलेज के छात्रों के सीने पर चला बुलडोजर इस इंटर कॉलेज के प्रांगण में जौनपुर का 29 वा थाना प्रशासन बनाने का निर्णय लिया है जबकि समस्त जौनपुर जनपद वासी समस्त नेता समस्त अधिवक्ता,समस्त छात्र समस्त क्षेत्रवासी चाहते हैं कि जय हिंद इंटर कॉलेज के प्रांगण में यदि सरकार की जमीन है तो उसमें अटल मनरेगा पार्क या महिला महाविद्यालय स्थापित किया जाए जिससे क्षेत्रवासी खुश हो इस संबंध में अन्ना ने जिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन भी एक महीने पहले सौंपा था लेकिन प्रशासन ने ठीक विपरीत कार्यवाही करते हुए इंटर कॉलेज के बाउंड्री वाल को23मई को ढहा दिया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर एसडीएम जौनपुर सहित तमाम अधिकारी मय फोर्स मौजूद रहे । यह खबर क्षेत्रवासियों में आग की तरह फैली है और क्षेत्रवासी जौनपुर में योगी के बुलडोजर का भारी विरोध करना शुरू कर दिए हैं ।

जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here