कानून व्यवस्था बनाये रखने व बलवाइयों से निपटने के लिए जौनपुर पुलिस द्वारा किया गया बलवाबी ड्रिल का अभ्यास

0
14

जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने व बलवाइयों से निपटने के लिए जौनपुर पुलिस द्वारा किया गया बलवाबी ड्रिल का अभ्यास, बलवाइयों पर की गयी पानी की बौछार तथा छोडे गये अश्रु गैस के गोले|

डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपदीय पुलिस की कार्यकुशलता को और निपुण व सशक्त बनाने के लिए बलवा ड्रिल कराने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में आज दिनांक 26.02.2023 को पुलिस लाइन जौनपुर के परेड ग्रांउड पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह दिशा निर्देशन व पर्यवेक्षण में बलवा ड्रिल कराया गया। बलवा ड्रिल में जनपद के समस्त थानों से उ0नि0 व मुख्य आरक्षी व आरक्षी सम्मिलित हुए,जिनके द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। बलवा ड्रिल करने वाले पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थानों पर बलवा ड्रिल कराया जायेगा। जिससे पुलिस बल को आने वाले आगामी त्योहार व अन्य परिस्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी। बलवा ड्रिल में कुल 09 पार्टियों ने हिस्सा लिया जिसमें 1. एल0आई0यू0 2. सिविल पुलिस 3. फायर सर्विस 4. अश्रु गैंस 5. लाठी पार्टी 6. फायर पार्टी 7. रिजर्व पार्टी 8. फस्ट ऐड 09. वीडियों ग्राफी की पार्टियों ने हिस्सा लिया। बलवा ड्रिल के दौरान जनपद के समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here