Follow Us

पटना में अलविदा रमजान के मौके पर जुम्मा के दिन काफी संख्या में लोग मस्जिद में इकट्ठा हुए

ब्यूरो चीफ शमशेर खान की रिपोर्ट

पटना में अलविदा रमजान के मौके पर जुम्मा के दिन काफी संख्या में लोग मस्जिद में इकट्ठा हुए सब लोग कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ मिलकर नमाज अदा कर रहे थे और दुआ कर रहे थे हिंदुस्तान में अमन चैन कायम रहे लोगों ने रो-रो कर अल्लाह ताला से दुआ कर रहे अल्लाह तमाम आने बाली आफत बलाऊ से इस हिंदुस्तान को सलामत रखे किसी की नजर ना लगे और हिंदुस्तान आगे तरक्की करता रहे कहा जाता है इस रमजान के महीने में जन्नत का दरवाजा खोल दिया जाता है और शैतान को कैद कर दिया जाता है इस महीने में पूरा कुरान आखिरी नबी मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला वसल्लम के उम्मत में कुरान नाजिल हुआ रमजान के महीने में लोग गरीबों को फितरा ,जकात, देकर अल्लाह ताला को राजी किया जाता है ताकि अल्लाह रमजान की इबादत कुरान पढ़ने , तरावी पढ़ने, रोजे को कबूल फरमाए ताकि गरीब परिवार का भी अच्छी तरह से ईद हो जाए|

Leave a Comment