बिजली विभाग की अनियमितता के विरोध में गांव बछगांव के ग्रामीणों ने बिजली घर रजावली पर किया धरना प्रदर्शन

0
37

फिरोजाबाद:- के थाना क्षेत्र नारखी के गांव बछगांव में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन , मामला राजावाली फीटर के गांव बछगांव का है जहां बिजली विभाग की पोल उजागर होती दिख रही है बिजली विभाग की कामकाज से लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है ग्रामीणों का कहना है सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाने का काम बिजली विभाग कर रहा है जिससे जनता परेशान हैं ग्रामीणों ने कहा सरकार के आदेशनुसार जहां री वैंप जहां पहले से कोई तार खराब है या बार बार कोई समस्या आती है वहां उसे बदलने का काम किया जाए जिससे लोगों को परेशानी न हो लेकिन बिजली विभाग ठेकेदारों के साथ मिलकर 95mm की केबल की जगह 50mm की केबल डाली जा रही है सुबह से पूरे गांव की बिजली काट दी जाती है पूरे गांव का लोड 500kvका वहां ट्रांसफार्मर 250kv रखा हुआ है ग्रामीणों का कहना हमें किसी से कोई आपत्ति नही है लेकिन जहां केबिल 95 की वहां वहीं पड़े ट्रांसफार्मर को बदल कर 400 का किया जाए और सुचारू रूप से बिजली दी जाए जिन लोगों का बिजली बिल बकाया है उसे एकमुश्त समाधान के तहत भरने का काम करें लेकिन ग्रामीणों ने जेई प्रवीन कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ज्यादा चेकिंग अभियान बछगांव में की जाती है आए दिन लाइन मैन के द्वारा लोगों की केबिल काटी जा रही है बिजली 18 घंटे नही दी जा रही है जब मर्जी आए तब काट दी जाती है और पैसे लेकर जोड़ने का काम करते हैं जिससे लोगों में बिजली विभाग के काम काज से भय का माहौल बना हुआ है और ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए एक पत्र भी जारी हो गया है लेकिन जेई बदलने का काम नही कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि कोई आवाज उठाए तो उसको धमकी दी जाती है की इसका बिल चेक करो और बिल जमा न होने पर कनेक्शन को काट दो वीडियो बनाकर लोगों को झूठे केस में फसाने की धमकी दी जाती है ग्रामीणों का कहना है कि जल्द इन समस्याओं का समाधान हो नही तो कोई अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारी ठेकेदारों से मिलकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों पर जांच होने के बाद कार्यवाही होनी चाहिए इनकी संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए ग्रामीणों में उपस्थिति गणेश गुप्ता डीके ,अजय गुप्ता, रामनिवास शर्मा,लोकेंद्र सिंह,प्रवीन कुमार, विजय कुमार,पुष्पेंद्र दिवाकर,छोटेलाल दिवाकर,मुकेश प्रधान ,मुन्नलाला कुशवाह,वीरपाल कुशवाह आदि

रिपोर्टर अवधेश कुमार
फिरोजाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here