कुएं में मासूम बच्ची एवं मां की लाश मिली

0
54

ग्राम मानोरा तहसील ग्यारसपुर

ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी बंजारा टपरों पर कुएं में मासूम बच्ची की लाश तैरती हुई मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस।थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम बेरखेड़ी बंजारा टपरों से सूचना मिली थी की कुएं में मासूम बच्ची की लाश तैहर रही मौके पर एएसआई धर्मजीत सिंह गौतम प्रधान आरक्षक प्रमोद शर्मा, आरक्षक सोनू शर्मा,ने जाकर देखा तो बच्ची की कुएं में लाभ तेहर रही थी । एक दिन पूर्व ही थाने में जितेंद्र बंजारा ने अपनी पत्नी एवं बच्ची की गुमसूदगी की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी । जिस कुएं में मासूम बच्ची मिली थी ,शक के आधार पर कुएं का पानी खाली कराया गया।तो कुएं में मासूम बच्ची की मां की भी लाश मिली जिसकी पहचान ।मिरतिका पूजा बंजारन पति जितेंद्र बंजारा,मिरतिका दिरोपती पुत्री जितेंद्र बंजारा उम्र एक माह सात दिन थी दोनो शवों का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया । पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच में लिया है। मौके पर आरक्षण बावूलाल लोधी, मोहित रघुवंशी भी मौजूद रहे।

इंडियन टीवी न्यूज़ से कमल कुशवाह की रिपोर्ट

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here