Follow Us

रीवा मे अंधेर नगरी चौपट राजा, की कहावत हुई चरितार्थ

रीवा संभागीय ब्यूरो राजीव तिवारी

रीवा के आयुर्वेद महाविद्यालय का प्राचार्य है गुण्डा, दादागिरी के दम पर चला रहा चिकित्सालय, चिकित्सको को छोड़कर अन्य स्टाफ भी करते हैं गुंडई l सैयाँ भए कोतवाल तो अब डर काहेका की तर्ज पर दीपक कुलश्रेष्ठ वा इसका स्टाफ करवा रहा आयुर्वेद चिकित्सालय मे दादागिरी, अवैध वसूली और भर्रे शाही जिस तरह सफ़ेद कोट ने विंध्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल संजय गांधी की क्षवि को बट्टा लगाया है और जिस तरह संजय गाँधी हॉस्पिटल का दूसरा नाम मौत का अस्पताल भी है उसी तर्ज मे रीवा आयुर्वेद हॉस्पिटल का डीन भी आयुर्बेद के नाम पर लगवा रहा धब्बाl करवा रहा हैं चोरी, वसूली, अवैध गतिविधियों का संचालन भी करवा रहा है स्टॉफ के मरीज रहते हैं पहले से सेट पैसा और कमीशन खोरी ने हाई जैक किया सारा सिस्टम l हम जो वीडियो आपको दिखा रहे हैं वो सिस्टम को शर्मसार करनेवाली हैं देखिये किस तरह लूले, लंगड़े, बुजुर्ग अपाहिज गरीब लोगों को लूटा जा रहा हैl
आखिर क्या डीन ही चोर है, या और बड़े चोर उड़ा रहे सिस्टम का मखौल ये एक ज्वलांत मुद्दा है l फिलहाल सफ़ेद पोश धारी वा इनके सहयोगी कुछ नीली कोट वाले कुछ हरि कोट वालों ने मिलकर आयुर्वेद हॉस्पिटल रीवा को बना डाला है लूट का अड्डा चल रही वसूली कर्मचारी लील रहे लोगों की जिंदगी, पैसे लेकर की जाती है मालिश, थैरेपी की नाम पर परोसी जा रही मौत डीन दीपक कुलश्रेष्ठ रहता है नदारद मध्य प्रदेश के रीवा जिले मे संचालित आयुर्वेद हॉस्पिटल निपानिया मे मरीजों के साथ हो रहा सरासर पक्षपात पैसा दो जिंदगी बचाओ की तर्ज पर हो रही भर्रेशाही, पंचकर्म थैरेपी के नाम पर 650 रूपए की रसीद काटकर मरीजों को बनाया जा रहा बेवकूफ़ नदारद मिले इंचार्ज कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं दिखा आखिर कब सुधरेगा डीन दीपक कुलश्रेष्ठ का रवैया। लेडी डॉक्टर भी मशगुल थी वाट्सअप चलाने मे जी हाँ स्टोर इंचार्ज लेडी डॉक्टर दिख तो रही थी पर वो वाट्सअप और अन्य फोन की मनोरंजक गतिविधियों मे मशगुल रहीl प्रेजेंट बॉडी एब्सेंट माइंड सारे कर्मचारी वा प्रबंधन भले ड्यूटी कर रहा था परन्तु सभी का दिमाग़ हॉस्पिटल मे नहीं कही अन्यत्र दिख रहा था आयुर्वेद हॉस्पिटल मे नहीं माना जाता पेंशनर कार्ड मप्र शासन के सेवा निव्रत्त कर्मचारियों को पेंशनर कार्ड दिया जाता है जिसमे पेंशनर की पर्ची मुफ्त मे कटती हैं लेकिन आयुर्वेद हॉस्पिटल मे पर्ची काटने के लिए रखे गए हैं बाउंसर
जबरन छिना झपटे से ले लेते हैं पैसे ना देने की स्थिति मे बुजुर्गो से करते है बदतमीजी|

Leave a Comment