मरम्मत और पुताई के नाम में कर्मचारी और तथाकथित ठेकेदार आहरण कर लिया शासन का पैसा

0
19

इंडियन टीवी न्यूज़ से विनोद तिवारी की रिपोर्ट

ग्राम पंचायत के टिहकी का है मामला जहां पर पशु औषधालय की बिल्डिंग बनी हुई है जहां कुछ दिन पहले मरम्मत का काम चल रहा था जिसमें ग्रामीणों का कहना है की घटिया सामग्री लगाकर इस बिल्डिंग का छपाई कराया गया जिसमें सीमेंट कम रेता ज्यादा लगाया गया और वह भी मिट्टी युक्त रेता का उपयोग हुआ पुताई के नाम में लीपापोती की गई और शासन के पैसे का दुरुपयोग किया गया और जिस तरह से इस बिल्डिंग की लीपापोती की गई है ऐसा लग रहा है कि इस बिल्डिंग की उम्र बहुत ज्यादा दिनों की नहीं रह गई जो की मरम्मत के दौरान ना तो बिल्डिंग की तराई ही हुई बस ठेकेदार के मिस्त्री आए हैं और 10 एक का मसाला बनाकर छत के ऊपर लीपापोती कर दिए उसके बाद ना कोई देखने आया और ना ही इसकी सुरक्षा का कोई इंतजाम किया गया ग्रामीणों का कहना यह भी है कि इस अस्पताल में कोई डॉक्टर नियुक्त नहीं है और ना ही कोई कर्मचारी नियुक्त है जब पशु औषधालय हमारे गांव में बनी है तो डॉक्टर का स्टाफ भी होना जरूरी है डॉक्टर ना होने से हम ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पशु बीमार होते हैं तो हमें मार्केट का सहारा लेना पड़ता है जब कोई कर्मचारी अस्पताल खोलकर नहीं बैठेगा तो अस्पताल बनने का कोई मतलब नहीं होता अस्पताल बना है और अस्पताल के चारों तरफ कचरे का अंबार लगा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here