Follow Us

मरम्मत और पुताई के नाम में कर्मचारी और तथाकथित ठेकेदार आहरण कर लिया शासन का पैसा

इंडियन टीवी न्यूज़ से विनोद तिवारी की रिपोर्ट

ग्राम पंचायत के टिहकी का है मामला जहां पर पशु औषधालय की बिल्डिंग बनी हुई है जहां कुछ दिन पहले मरम्मत का काम चल रहा था जिसमें ग्रामीणों का कहना है की घटिया सामग्री लगाकर इस बिल्डिंग का छपाई कराया गया जिसमें सीमेंट कम रेता ज्यादा लगाया गया और वह भी मिट्टी युक्त रेता का उपयोग हुआ पुताई के नाम में लीपापोती की गई और शासन के पैसे का दुरुपयोग किया गया और जिस तरह से इस बिल्डिंग की लीपापोती की गई है ऐसा लग रहा है कि इस बिल्डिंग की उम्र बहुत ज्यादा दिनों की नहीं रह गई जो की मरम्मत के दौरान ना तो बिल्डिंग की तराई ही हुई बस ठेकेदार के मिस्त्री आए हैं और 10 एक का मसाला बनाकर छत के ऊपर लीपापोती कर दिए उसके बाद ना कोई देखने आया और ना ही इसकी सुरक्षा का कोई इंतजाम किया गया ग्रामीणों का कहना यह भी है कि इस अस्पताल में कोई डॉक्टर नियुक्त नहीं है और ना ही कोई कर्मचारी नियुक्त है जब पशु औषधालय हमारे गांव में बनी है तो डॉक्टर का स्टाफ भी होना जरूरी है डॉक्टर ना होने से हम ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पशु बीमार होते हैं तो हमें मार्केट का सहारा लेना पड़ता है जब कोई कर्मचारी अस्पताल खोलकर नहीं बैठेगा तो अस्पताल बनने का कोई मतलब नहीं होता अस्पताल बना है और अस्पताल के चारों तरफ कचरे का अंबार लगा है|

Leave a Comment