Follow Us

सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र में वैसे तो जन वितरण प्रणाली डीलर अपना मनमानी रवैया तो करता ही है

सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र में वैसे तो जन वितरण प्रणाली डीलर अपना मनमानी रवैया तो करता ही है कहीं एक किलो कम तो कहीं पैसे ज्यादा लेने की बात हमेशा उजागर होती रहती है इसी क्रम में एक नया मामला सामने आया है जहां तीरी पंचायत के धनछोहा गांव के जन वितरण प्रणाली डीलर संजय राम द्वारा अपने घर पर राशन नहीं वितरण करने का मामला प्रकाश में आया है बल्कि वो दुसरे जगह राशन वितरण करते हैं। बताया जा रहा है की गांव में ही एक राम जानकी ठाकुर बाड़ी मन्दिर है जहां विगत चार महीने से राशन वितरण करते हैं जहां राम जानकी ठाकुर बाड़ी मन्दिर के महंथ ने भी राशन वितरण की बात कही है लेकिन जब इस बाबत सौर बाजार प्रखंड आपूर्ति कार्यालय से इस बात की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की इस प्रकार की सूचना कार्यालय को नहीं है अगर इस प्रकार की बात है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर

Leave a Comment