परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्प डेस्क के अथक प्रयासों में पति पत्नी के 25 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी

0
89

उन्नाव, पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्प डेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया गया तदोपरान्त महिला थाना से ०5 परिवार परामर्श केन्द्र से ०5 थाना गंगा घाट से ०4 थाना अजगैन ०3 थाना अचलगंज थाना फतेहपुर चौरासी व थाना सफीपुर से ०2०2 थाना बांगरमऊ व थाना बीघापुर से ०1०1 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया।
उपरोक्त पुनीत कार्य में डा० आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों में श्री राम शंकर वर्मा श्री राजेन्द्र सिंह सेंगर श्री अबरार हुसैन, श्री यतीन्द्र नाथ मिश्रा, श्री राम सनेही यादव, श्री मती मीना दीक्षित, श्री मती सविता उमर,डा० शशी रंजना अग्निहोत्री,डा० एस के पाण्डे, श्री मती तबस्सुम नफीस, बांगरमऊ हेल्प डेस्क से श्री अवसार अली खान, एवं डॉ सगीर अहमद खान, श्री मती सरला श्रीवास्तव, सहयोगी अंकित रघुवंशी एवं सम्बन्धित थानों व परिवार परामर्श केन्द्र टीम से प्रभारी निरीक्षक गंगा घाट श्री अवनीश कुमार सिंह, महिला थानाप्रभारी श्री मती पुष्पा सिंह, परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी उ० नि० श्री राजबहादुर सिंह,म० उ० नि० भागीरथी,हे० का० मिथलेश वर्मा म० आ० अंजुला म० आ० साधना,म० आ० अंशुरानी व हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला आरक्षियों में आशी, दिक्षित यादव,नीतू सिकरवार,सोनम देवी, गुड़िया, पूजा यादव, रश्मी कुमारी अंशू त्यागी, उपासना, पूजा पाल व आंचल चौहान का विशेष योगदान रहा।

इंडियन टीवी न्यूज बबलू सविता डिस्ट्रिक रिपोर्टर शुक्लागंज उन्नाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here