नगर परिषद बूंदी के वार्ड नंबर 4 शुभागन कॉलोनी में नगर परिषद के सहयोग से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा स्वीकृत थ्री फेस ट्यूबवेल के लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया!
बून्दी16 फरवरी को नगर परिषद बूंदी के वार्ड नंबर 4 शुभांगन कॉलोनी में नगर परिषद के सहयोग से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा स्वीकृत थ्री फेज ट्यूबवेल के लोकार्पण समारोह किया गया! इस लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सत्येश शर्मा एवं अध्यक्षता नगर परिषद सभापति मधु नुवाल द्वारा की गई ! विशिष्ट अतिथि के रूप मे स्थानीय पार्षद सुनीता बैरवा, कांग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक राजकुमार सैनी,कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शैलेश सोनी, महासचिव इश्तियाक अली रहे।
स्थानीय लोगों ने अतिथियों का माला एवं साफा तथा शॉल ओढ़ाकर का स्वागत किया और वार्ड की महिलाओं ने मंगल गीत गाए। अतिथियों का डीजे की धुन के साथ स्वागत सत्कार किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्येश शर्मा ने कहा कि वार्ड नंबर 4 शहर के आखिरी छोर का वार्ड है, यहां पर विकास की सख्त जरूरत है। नगर परिषद के सहयोग से सभी कार्यों को पूरा करवा दिया जायेगा। शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने का आव्हान किया।
सभापति मधु नुवाल ने कहा कि वार्ड नंबर 4 में करीबन 50-60 लाख के कार्य प्रगति पर है फिर भी आमजन की भावना को ध्यान में रखते हुए कार्य करने को तत्पर है।पार्षद प्रतिनिधी शंकरलाल बैरवा ने बताया कि यह वार्ड शहर के बिल्कुल बाहर का वार्ड है यहां काफी वर्षो से पीने के पानी की विकट समस्या थी, कई वर्षो से यहां के बासिंदे पानी के लिए संघर्षरत थे लेकीन उनको पीने का पानी नही मिल पा रहा था। नगर परिषद के चुनाव के समय मैंने इन लोगो से वादा किया था की आपके पेयजल की समस्या को दूर कर दूंगा जिसको पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, सभापति मधु नुवाल के कर कमलो व सहयोग से समाधान कर दिया है। आगे भी अगर किसी प्रकार की समस्या रही तो उसका भी समाधान करने को तत्पर रहूंगा।
स्थानीय पार्षद सुनीता बैरवा ने अतिथियों का धन्यवाद किया है।
इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान महेश वर्मा, मोहन लाल, दौलत राम चौधरी, प्रभु दयाल लोरतिया, गोपी लाल, सुखराज मेघवंशी, जगदीश वर्मा, प्रकाश शर्मा, मनीष गुर्जर, हेमंत, मनोज, विष्णु, राकेश, लोकेश, गीता बाई, संतरा बाई, भारमल बैरवा, सहित सैंकड़ों वार्ड वासी मौजूद रहे।
संवाददाता पुरषोत्तम बून्दी