Follow Us

इनाया फाउंडेशन द्वारा माचाड़ी की सरकारी सीनियर स्कूल में छात्र/छात्राओ को गुड-टच व बेड – टच द्वारा सुरक्षा की दी जानकारी

रैणी(अलवर) अशोक कुमार मीना,

अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की माचाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग और इनाया फाउडेशन द्वारा रैणी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पाटन से उषा शर्मा ग्राम साथिन , राजपुर छोटा सुगना ग्राम साथिन , बिलेटा मिथलेश ग्राम साथिन , भुलेरी सेआशा , सालोली से सरोज , जामडोली से छोटी, बबेली से राधा सहित हजारो की तादाद मे ग्रामवासियों को , गुड-टच , बेड-टच कार्यक्रम एवम “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम के माध्यम से गुड टच , बैड टच , पोस्को एक्ट 2012 .बालिका सुरक्षा हेल्पलाइन आर्टिकल 354 , बाल विवाह , भ्रण हत्या जैसी कुरूतियो का उन्मूलन एवं अन्य सरकारी पहलुओं की जानकारी दी गयी ए़वम जागरुक किया गया। उप खण्ड मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंघल एवम खण्ड विकास अधिकारी कालू राम मीणा व महिला अधिकारिता विभाग की रैणी ब्लॉक सुपर वाइज़ार खेला मीणा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम मे बहुत अच्छा सहयोग रहा। इनाया फाउण्डेशन सचिव नितिशा शर्मा , टीम इंचार्ज सुब्धरा हजारीवाल टीम कोडिनेटर अर्पण भट्ट, दीपक चौधरी, विराट हजारीवाल, राजवीर पोशवाल, मुकेश वैष्णव ने नुक्कड़ नाटक एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया।इस दौरान महिलाओं से फिडबैक लिया गया जिन्होंने सही जवाब दिया। उन्हें मेडल प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम द्वारा बच्चों व बालिकाओं को गुड टच व बेड टच और उसकी सुरक्षा के बारे में विस्तार से सभी बच्चों को जानकारी दी व इसके अलावा गांव में चौपाल लगाकर नुक्कड़ नाटक द्वारा जानकारी दी गई इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ , साजिश उर्मिला शर्मा व ग्रामीण बच्चों के कार्यक्रम में मौजूद रहे। इनाया फाउंडेशन द्वारा माचाड़ी कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को व बालिकाओं को गुड टच बेड व टच द्वारा सुरक्षा की दी जानकारी। मिडिया को यह सारी जानकारी टीम सदस्य मुकेश वैष्णव इनाया फाउंडेशन के द्वारा दी गई है।

Leave a Comment