यादगार कोटेश्वर महादेव धाम में चल रही पांच दिवसीय पचपुष्प शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिन मंलगवार को अंतराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यक्त किए। जो स्व शिवकुमार सिसोदिया इंदौर व स्व ओमप्रकाश पांडे नागदा की स्मृति में शरदसिंह सिसोदिया द्वारा आयोजित की गई।
पंडित मिश्रा ने आगे कहा कि नए मंदिरों की जगह पुराने मंदिरों का जिर्णाेद्धार होना चाहिए। क्योकिं पुरातन मंदिरों में भी भक्तों का जमावडा बढना चाहिए।
पहले इस धार्मिक स्थल को यही के लोग जाना करते थे किंतु इस कथा ने कोटेश्वर बाबा की पुण्य धरा को पूरे विश्व में प्रसिद्ध कर दिया है। कोटेश्वर महादेव पर प्राकृतिक रूप से गंगाजल की धाराएं गिरकर अभिषेक कर रही हैं
चूढ़िया, मंगलसूत्र, पायल, बिंदीया सबकी कीमत अलग अलग हो सकती है। लेकिन बाजार में सिंदूर की कीमत एक ही होती है और मांग में भरने बाद वह कीमत बड़ जाती है। संसार का मनुष्य कहीं पर भी जाकर बैठे किंतु जब वह शिवमहापुराण की कथा, सत्संग में आकर बैठ जाता है तो उसकी कीमत बढ जाती है। इसी प्रकार पारिजात, कनेर, शमी, मंदार, धतूरा आदि पुष्प सब सस्ते है, इनकी कोई केीमत नही है। किंतु यही पुष्प जब महादेव को अर्पित हो जाते है तो वह सभी अनमोल बन जाते है।
शरदसिंह सिसोदिया साधुवाद के पात्र है जिन्होंनें यह पंचपुष्प शिवमहापुराण कथा किसी शहर में न करवाकर शिव की नगरी अतिप्राचीन कोटेश्वर धाम में करवाई है। शिवमहापुराण कथा ने सनातन धर्म को जगाया है, बच्चो को अपने धर्म की प्रेरणा देते हुए मन्दिर पहुंचाया है।
है। आस्था चैनल के माध्यम से पूूरा विश्व देख रहा है। यह स्थान दुनिया में ख्याति प्राप्त करेगा।
महापुराण कथा के आयोजन के दौरान पाटीदार समाज संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों ने पं प्रदीपजी मिश्रा एवं आयोजक शरदसिंह सिसोदिया को सरदार पटेल की प्रतिमा एवम शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी पदाधिकारियों ने गुरुदेव से आषीर्वाद भी लिया। इस दौरान पाटीदार समाज के प्रदेष अध्यक्ष कृष्णकांत पटेल, वरिश्ठ रामेश्वर मुकाती खिलेडी, रमेश पटेल, धार जिलाध्यक्ष यतीन्द्र पाटीदार, बदनावर तहसील अध्यक्ष मिनेश पाटीदार , गोर्वधनलाल पालोत्रा, सुभाष पालौत्रा, अमृतलाल पाटीदार, महेश पाटीदार पत्रकार, राजेश पाटीदार एवं बदनावर महिला संगठन अध्यक्ष सारिका पटेल, सहीत कई समाजजन मौजूद थे। जानकारी संगठन मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।
समूचे पांडाल में प्रतिदिन स्वच्छता की कमान कानवन की कण्व सेवा संस्था, सुबह शाम बिड़वाल के हर हर महादेव कावड़ संघ के 150 महिला, पुरूषों ने भोजन की व्यवस्था संभाल रखी थी। इसी तरह कोटेश्वर से जुड़े आसपास के गांवों के लोगो ने पार्किंग, जल, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जिम्मा लेकर निर्विघ्न रूप से संभाली। कथा स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पांडाल सहित सभी मार्गो पर विभिन्न गांवों के संगठन व समितियों द्वारा पेयजल की माकूल व्यस्थाए रखी। कथा की पूर्णाहूति पर स्थल के चारों और से प्रस्थान करने वाले श्रद्धालुओं को करीब 15 क्विंटल प्रसादी वितरित की। आयोजक सिसाोदिया ने भावुक शब्दों से आभार व्यक्त किया शिवमहापुराण कथा आयोजक शरदसिंह सिसोदिया ने मंच से उपस्थित जनसमुदाय, विभिन्न समिति, टेंट व्यवस्था, बाउंसर व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, कोटेश्वर महादेव के महंत मगल भारती व पुजारीगण, पुलिस, प्रशासन व 34 समितियांें के 3 हजार सदस्यों को क्रियान्वित करने वाले प्रबंधन समूह, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहसोगी के साथ संपूर्ण आयोजन का बेहतर ढंग से कवरेज करने पर मीडिया समूह का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सभी के सहयोग, समर्पण व भक्ति भाव को देखकर संबोधन के दौरान आंखे भर आई। कथा के अंतिम दिन समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष चंदा सिसोदिया,आयोजक शरदसिहं सिसोदिया, धर्मपत्नी रीना सिसोदिया, पुत्र राजवीर सिंह, चंद्रवीर सिंह, बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल, उज्जैन जिला पंचायत पूर्व अध्यक्षद्वय महेश पटेल, मनोज गौतम धार,कमल सिंह पटेल, राजेन्द्र खोकर, श्याम अग्निहोत्री, निमेष पाटीदार, राजेन्द्र जाट, अमित जैन, मनीष बोकड़िया, घनश्याम सिंह डोडिया, लाखन सिंह जादोन,चेतन सिंह राठौर, नीलेश वैष्णव, कैलाश बोरिया, कमल सिंह आदि उपस्थित थे। जानकारी आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी गोवर्धन सिंह डोडिया खिलेड़ी ने दी।
ब्यूरो चीफ दौलतराम पाटीदार