करेली कर्नाटक प्रांत के बेलगाम में 5 जुलाई को जैन आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी जैन मुनि की क्रूरता से हत्या की गई उसने भारत की सम्पूर्ण जैन समाज को झकझोर दिया है इस निर्मम हत्या की घटना को लेकर करेली सकल जैन समाज ने कीर्ति स्तंभ से विश्राम गृह तक मौन जुलूस निकालकर , हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया |साथ ही संपूर्ण जैन समाज ने हत्याकांड के विरोध में अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें,मौन जुलूस निकालते हुए विश्राम गृह में सकल दिगंबर समाज, श्वेतांबर जैन समाज, मुमुक्षु समाज के पदाधिकारी एवम सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया किया ,साथ ही जैन समाज ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम करेली थाना सहायक उपनिरीक्षक सियाराम परिहार को आक्रोशित ज्ञापन सौंपकर जैन मुनि के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाकर जैन समाज को न्याय दिलाने की मांग एवम जैन मुनियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की गई मांग की
जैन समाज के पदाधिकारी ने कहा कि विगत कई दिनों से जैन तीर्थों पर हो रहे अत्याचार एवं जैन मुनियों की हत्या एवं प्रताड़ित करने की घटनाओं पर भी विराम लगे, सामाजिक एवम राजनेतिक संगठनों ने भी इस कृत्य का विरोध करते हुए जैन समाज के मोन जुलूस में शामिल होकर समाज द्वारा किये जा रहे विरोध का समर्थन किया , मोन जुलूस एवं विरोध कार्यक्रम में करेली सकल जैन समाज के पदाधिकारी, सदस्य व क्षेत्रवासी शामिल रहे।
इंडियन टीवी न्यूज के लिए नरसिंहपुर से
ब्यूरो चीफ प्रवीण कौरव की रिपोर्ट