बहराइच मे महाशिवरात्रि पर बोल बम के नारों के साथ चल रहा ज्लाभिसेक

0
21

बहराइच मे शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पांडव कालीन में निर्मित शिव मंदिर जो की सिद्धनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है रात करीब 3 बजे से भक्तो के द्वारा जलाभिषेक लगातार किया जा रहा है पहले से ही प्रशासन के द्वारा भक्तो की भरी सख्या मे भीड़ आने के अनुमान के दृष्टिगत मे वेवस्था की गई हे जैसे जैसे समय बढ़ता जा रहा भक्तो की संख्या भी बढ़ती जा रही है बताते चले जिले में मौजूद लगभग सभी छोटे बड़े समस्त मौजूद शिव मंदिर में बोल बम के नारे गुज रहे हैं और कही पर भंडारा तो कही राम नाम का जाप हो रहा है भक्तिमय माहौल के बीच मे मनया ज रहा है महाशिवरात्रि का पर्व|

ब्यूरो चीफ जितेंद्र बहादुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here