लोकसभा सिवनी-बालाघाट के विधानसभा में जेसीबी मशीन से जलजीवन का कार्य

0
18

संवाददाता अनिल दिनेशवर

जिला सिवनी के लोकसभा सिवनी-बालाघाट की विधानसभा में आने वाला ग्राम पंचायत भटमतरा का जायजा लिया तो पता चला कि जलजीवन मिशन योजना से पाइप लाइन लगाने का कार्य चल रहा है लेकिन जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है सरकार कहती है कि स्थानीय रहनिवासी को रोजगार की प्रथम प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन असलियत कुछ और ही देखने को मिलती है अब ऐसे में इस ग्राम के लोग ग्राम छोड़कर दूसरे जिलों में काम करने जाएंगे या नही,सारि बातें धरि की धरी रह जाती हैं जब ग्रामो में जाकर हकीकत देखी जाती है अब देखिए योजनाओं के नाम से किनके रोजगार फलफूल रहे हैं आप स्वयं इस हकीकत को देखकर अंदाजा लगा सकते है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here