जौनपुर मछली शहर 19 व 20 रवि अव्वल जुलूस जलसा तरही नातिया मुकाबला 68 वा जश्न ईद मिलादुन्नबी मनाया गया

0
44

आपको बताते चले की 19 रवि अव्वल जुलूस मस्जिद शाह अशरफ शाह से होकर जमा मस्जिद पहुंचकर खत्म होती है 19 रवि अव्वल को अंजुमनों ने अपना अपना नातिया कलाम पेश किया जिसमें अंजुमन इस्लामिया फर्स्ट अंजुमन तौहिदिया। सेकंड अंजुमन कुरैशिया थर्ड वहीं पर दूसरे दिन 20 रवि अव्वल को जलसा तरह ही नातिया तकाबला जामा मस्जिद के मैदान में कराया जाता है जिसमें कुल 11अंजुमनो ने हिस्सा लिया अंजुमन अलविया फर्स्ट 50000 रुपए का चेक कप और तोगरा दिया गया मछली शहर नगर मे जगह-जगह काबा शरीफ मक्का मदीना अन्य मस्जिदों तस्वीर बनाया गया जो बहुत खूबसूरत दिख रहा था पर्स एसोसिएशन मुंबई के धरती से चलकर मछली शहर नगर मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सीरत कमेटी मास्टर रेहान ऑडिटर तहसीन मुस्तफा सदर सीरत कमेटी फिरोज अंसारी जनरल सेक्रेटरी ऑन मोहम्मद मीडिया प्रभारी गुल नवाज अहमद सेक्रेटरी मुख्तार राईन सेक्रेटरी अली असगर जनाब सेक्रेटरी जुबेर अहमद अंसारी सभासद नगर पंचायत इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम राजेश चौरसिया क्षेत्रा अधिकारी अनर सिंह कोतवाल यजुर्वेद सिंह नवनीत
इमरान साकिब सदर मरकजी सीरत कमेटी जौनपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया।

जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here