सिवनी,मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की परिकल्पना के तहत एक ”जिला एक उत्पाद” पर कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें सशक्त स्व-सहायता समूहो की दीदियों के द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का सपना साकार करने का एक सफल प्रयास किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला सिवनी के विकासखण्ड छपारा में महादेव महिला आजीविका ग्राम संगठन खैरमाटाकोल (भूतबंधानी) के 11 स्व-सहायता समूह की 35 दीदियों के द्वारा सीताफल प्रसंस्करण Pulp Unit का सफल शुभारंभ किया गया। सीताफल प्रसंस्करण कार्य करते हुये 45 किलो Pulp बनाया एवं बर्फीकरण करके फ्रिजर में संरक्षित किया जा रहा है। जिसका विक्रय हेतु नागपुर, जबलपुर के आईस्क्रीम एवं खाद्य व्यापारियों को खाद्य सामग्री में उपयोग हेतु विक्रय किया जा रहा है। आजीविका मिशन जिला टीम के द्वारा नवीन बाजार की संभावनाओं की तलाश की जा रही है। जिससे गतिविधि को पूर्ण रूप से निरंतरता बनाई जा सकेगी।
शुरूआती दौर में खैरामटाकोल (भूतबंधानी), सिवनी एवं पिपरढाना की स्व-सहायता समूहों की 126 दीदियों के द्वारा क्रय-विक्रय किया गया है, जिसके पश्चात दीदियों का आत्मविश्वास बढ़ा एवं आर्थिक लाभ भी हुआ। इस कार्य के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र.डे-रा.ग्रा.आ.मिशन सिवनी के द्वारा महिलाओं की आर्थिक तथा सामाजिक भागिदारी बढाने का एक सफल प्रयास किया गया है तथा इसमें जिला एवं विकासखण्ड छपारा की टीम ने भी पूरी तरह से अपना सहयोग प्रदान किया है।
जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर