Follow Us

जिला सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में टूर ऑफ मोगली लैंड साइकिलिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ

अनिल दिनेशवर

@जिला सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व में टूर ऑफ मोगली लैंड साइकिलिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 

 

सिवनी 21 नवम्बर 21/मध्यप्रदेश शासन एवं वन विभाग की महत्वकाक्षी “बफर में सफर योजना “अंतर्गत पर्यटन गतिविधियों को विकसित करने एवं वन एवं वन्यप्राणियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी पार्क प्रबंधन विभिन्न प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में टूर ऑफ मोगली लैंड के नाम से साइकिलिंग गतिविधि का आयोजन पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अंतर्गत अरी बफर के सकाटा वन विश्राम गृह से रुखड़ प्रवेश द्वार से मासुरनाला प्रवेश द्वार से टूरिया तक किया गया। इस गतिविधि में के विभिन्न राज्यों एवं 4 विदेशी पर्यटकों सहित कुल 37 पर्यटकों ने हिस्सा लिया। क्षेत्र संचालक श्री अशोक कुमार मिश्रा एवं उप संचालक श्री अधर गुप्ता के मार्गदर्शन में अधीक्षक श्री आशीष कुमार पाण्डेय पेंच मोगली अभयारण्य द्वारा सकाटा से हरी झंडी दिखा कर साइकिलिंग को प्रारम्भ किया गया। परिक्षेत्र अधिकारी अरी श्री मितेंन्द्र चिचखेडे परिक्षेत्र अधिकारी रुखड़ श्री विलास डोंगरे, परिक्षेत्र सहायक सकाटा एवं रुखड़ द्वारा गतिविधि पर नियंत्रण रखकर इस आयोजन को सफल बनाया।

Leave a Comment