जौनपुर की संयुक्त टीम ने वी0आई0पी0 नंबर दिलाने के बहाने लोगों से धोखाधड़ी/ फ्रॉड करने वाले 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0
17

थाना लाइनबाजार पुलिस व सर्विलांस जौनपुर की संयुक्त टीम ने वी0आई0पी0 नंबर दिलाने के बहाने लोगों से धोखाधड़ी/ फ्रॉड करने वाले 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 07 मोबाईल, 01 लैपटॉप,01 लैपटॉप चार्जर,02 कनेक्टर, 07 ATM ,01 चेक बुक,13 सिम कार्ड व 4200 रु0 नगद बरामद-
थाना लाइनबाजार पर योगेश गौड़ ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया कि जौनपुर रहने वाले कुछ लोग वी0आई0पी0 मोबाइल नंबर देने के लिए फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार प्रसार कर लोगों के साथ फ्रॉड करते है। योगेश से वीआईपी नंबर दिलाने के नाम पर फोन करके पैसे भी लिये है व और पैसे की मांग कर रहे है। इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 100/23 धारा 419,420,406,506,504 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु टीमों को निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में आज दिनांक-24.02.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डा0 संजय कुमार के कुशल निर्देशन में, श्री कुलदीप कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के मार्गदर्शन में पंजीकृत उपरोक्त मुकदमे में गिरफ्तारी हेतु थाना लाइनबाजार पुलिस थाना से रवाना होकर रामदयालगंज पहुंची कि सर्विलांस प्रभारी रामजनम यादव मय टीम भी वहा आ गये। वही अपराध व अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध मे पुलिस टीमो द्वारा आपस मे चर्चा की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं। जिसके मद्देनजर पुलिस टीम रामदयालगंज से गोमती नदी पुल क्रास करने के बाद सड़क के नीचे उतर कर मंदिर के पास पहुंचे कि कुछ व्यक्ति मंदिर के पास संदिग्ध हालात में दिखाई दिये। पुलिस टीम मंदिर के पीछे जाकर एक बारगी घेरकर दिखाई देने वाले चारों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । जिनकी तलाशी के दौरान मोबाईल 7,लैपटॉप 1, लैपटॉप चार्जर 1, कनेक्टर 2, ATM 7, चेक बुक 1, सिम 13, 4200 रु0 बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया।

जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here