पूरा मामला जनपद सीतापुर के थाना रामपुर कला है जहा पर पत्रकार मनरेगा में काम कर रहे बाल मजदूरो की सूचना मिलने पर कवरेज करने जाता और खबर को अपने अखबार मे प्रेशित करता है जिस पर प्रधान प्रतिनिधि आग बबूला हो जाते है ओर पत्रकार सर्वेश कुमार को अपशब्दो से नवाजते है।मारने की धमकी देते है।
जिसकी शिकायत वो रामपुरकला थाना प्रभारी से करते है।जिस पर थाना प्रभारी महोदय द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की जाती है।अब देखना है योगी जो कि पत्रकारो की सुरक्षा का वादा करते है। पत्रकारो पर होने वाले हमलो पर कैसे रोक लगाते है। और प्रधान प्रतिनिधि पर क्या कार्यवाही करते है|
इंडियन टीवी न्यूज़ अवनीश सिंह सीतापुर