ज़रा बच के लिंक पर टच करते ही क्रेडिट कार्ड से उड़ गए हजारों रूपए

0
82

साइबर ठगी के मामले पूरे भारत में बढ़ते जा रहे है, साइबर ठगी करने वाले लोग ठगी के नए नए तरीके अपना रहे है कहीं लॉटरी खुलने के नाम पर ठगी कर रहे है तो कहीं फर्जी बैंक कर्मचारी बन कर केवाईसी अपडेट कराने के लिए लोगो को फोन काल करते है और फिर मेसेज के जरिए लिंक भेज कर उसे टच करने के लिए कहते है और जैसे ही आपने उस लिंक को टच किया फिर पलक झपकते ही आपका अकाउंट खाली हो जाता है, इसलिए अगर आपको भी कोई ऐसी काल आती है तो जरा बच के रहिए गा क्यों की उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर आई फर्जी काल ने एक महिला के क्रेडिट कार्ड  से हजारों रूपए उड़ा लिए, पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस की साइबर सेल ने मामला दर्ज कर महिला के क्रेडिट कार्ड से निकले रुपए अकाउंट में वापस करवा दिए है।दरअसल बहराइच के कोतवाली देहात क्षेत्र की रहने वाली अर्चना मिश्रा के मोबाइल पर अज्ञात फोन नंबर से कॉल आई और काल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को बैंक कर्मचारी बताते हुए केवाईसी अपडेट करने को कहा और अर्चना मिश्रा के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए एक लिंक भेज दिया और उसे टच करके ऑनलाइन अपडेशन करने के लिए कहा जिस पर पीड़िता ने जैसे ही टच किया वैसे ही उनके क्रेडिट कार्ड से  96 हजार 233 रुपए की खरीदारी कर ली गई ,अपने साथ हुई साइबर ठगी की शिकायत पीड़िता ने बहराइच साइबर सेल पुलिस से की जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए साइबर सेल की मदद से पीड़िता के क्रेडिट कार्ड से निकले रुपए वापस जमा करवा दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here