आप देख रहे हैं इंडियन टीवी न्यूज़ तमिलनाडु के तूतूकुड़ी तरवा कोल्लम गांव में दामन पालम से पैदल चल कर जा रहे हैं रामेश्वरम मंदिर पर लगभग 15 से 17 किलोमीटर दूर मंदिर पर जाकर मुर्गन की पूजा आराधना की है मुंह में लोहा घुसा कर वह उनका पूजा होता है पूजन तमिलनाडु की पूरी जगह पर हो रहा है कांवरियों का रोड और कुल कांवरियों के चलने के लिए लोग अपने घर घर से पानी सड़कों पर गिरा देते हैं ताकि पैरों में छाला ना पड़े दक्षिणी भारत में रामेश्वर मंदिर पर कांवरियों का हुजूम लगा है और कुछ ऐसे अलग हिसाब से दक्षिणी भारत में पूजा अर्चना होता है|
तमिलनाडु से फुल कुमार शर्मा की रिपोर्ट