Follow Us

कटनी फाइलेरिया अंतर्गत एमडीए के प्रचार प्रसार में बेहतर कार्य के लिए कटनी जिले को मिला सम्मान

कटनी फाइलेरिया अंतर्गत एमडीए के प्रचार प्रसार में बेहतर कार्य के लिए कटनी जिले को मिला सम्मान कलेक्टर के कुशल मार्गदर्शन में टीबी जागरूकता के बाद अब फाइलेरिया में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले ने हासिल की उपलब्धि जीवन को कष्टप्रद बना देने वाली फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संचालित एमडीए कार्यक्रम में प्रचार प्रसार के लिए किए गए बेहतर कार्य हेतु कटनी जिले को प्रदेश स्तर पर सराहा और सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा जिले में पदभार संभालने के साथ ही राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया की रोकथाम के लिए एमडीए गतिविधि का बेहतर प्रचार प्रसार करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई थी। जो सफल और प्रभावी रही। जिससे पहली बार फाइलेरिया जागरूकता लाने व्यापक स्तर पर जिले में प्रचार प्रसार संभव हो सका और गांव गांव तक फाइलेरिया से बचाव और जांच संबंधी जानकारी लोगों तक पहुंच सकी फाइलेरिया विभाग की मेहनत लाई रंग, उन्हें बधाई कलेक्टर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम मध्यप्रदेश के तहत फाइलेरिया अंतर्गत एमडीए गतिविधि में प्रचार प्रसार के लिए किए गए बेहतर कार्य के लिए कटनी जिले के फाइलेरिया विभाग को भोपाल में सम्मानित किया गया। जिला फाइलेरिया अधिकारी शालिनी नामदेव द्वारा जिले की ओर से प्रशस्ति पत्र और सम्मान फलक प्राप्त किया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले में फाइलेरिया की रोकथाम के लिए फाइलेरिया विभाग द्वारा किए गए प्रयासों और उन प्रयासों के फलस्वरूप मिले सम्मान के लिए जिला फाइलेरिया अधिकारी और उनकी टीम को बधाई दी है, साथ ही आगे इससे भी बेहतर कार्य की आशा व्यक्त की है।

Leave a Comment