मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी गांजा तस्करी की फिराक है में खनियांधाना मे पुलिस ने गांजा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर के पास से पुलिस को 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
खनियांधाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की एक व्यक्ति अस्पताल के सामने अबैध मादक पदार्थ अर्थात गांजा बेचने के लिये खडा है। पुलिस ने मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर एक युवक को घेराबंदी करके पकड़ा। जिसको पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मानसिंह यादव पुत्र मोहनलाल यादव उम्र 70 साल, निवासी- जालमपुर, खनियांधाना बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 400 ग्राम गांजा जब्त किया है। किसकी कीमत 20 हजार है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी पर धारा 8/20 एन.डी.पी.एस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
खनियाधाना से आरती झा की रिपोर्ट