Follow Us

खाटू लक्खी मेला: श्याम शरण में भक्तों का सैलाब, एकादशी पर 10 लाख से ज्यादा ने लगाई थोक, आज चढ़ेगा सूरजगढ़ का निशान

लाखों भक्तों का हुजूम, हाथों में निशान, जुबां पर जय श्रीश्याम और रथ में सवार बाबा श्याम पर टिकी नजरें। कुछ ऐसा ही नजारा रहा शुक्रवार को एकादशी पर खाटूश्यामजी के वार्षिक लक्खी मेला में नगर भ्रमण यात्रा का एकादशी पर बाबा श्याम ने रथ में सवार होकर नगर भ्रमण किया। जो श्रद्धालु दरबार में नहीं जा सके, उन्होंने रथ यात्रा में बाबा का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। एकादशी पर 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। 10 दिवसीय मेले में 40 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दरबार में धोक लगाई।

रथयात्रा दोपहर 12 बजे मंदिर चौक से रवाना हुई। खास बात यह है कि मंदिर में विस्तार कार्य और रास्तों की चौड़ाई बढ़ने से इस बार रथ यात्रा ने दो की बजाय डेढ़ घंटे में सफर पूरा कर लिया। द्वादशी पर शनिवार को मंदिर के शिखर पर सूरजगढ़ का निशान चढ़ेगा। सूरजगढ़ का निशान सालभर शिखर पर लहराता है। द्वादशी की पूजा के साथ मेले का समापन होगा।

इंडियन टी वी न्यूज रिपोर्टर कपिल देव शर्मा सीकर राजस्थान

Leave a Comment