भट्टा श्रमिकों ने की मजदूरी बढ़ाने की मांग की

0
15

नीमकाथाना. शेखावाटी ईट भट्टा मजदूर यूनियन की सोमवार को मीटिंग हुई। इसमें क्षेत्र के ईदृ भट्टों पर काम करने वाले श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान श्रमिकों ने मजदूरी •बढ़ाने की मांग की। अध्यक्ष लीलूराम मानोता ने कहा कि मजदूरों का वेतन बढ़ाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान महेंद्र, श्रीचंद, गोपाल, ओमप्रकाश, ताराचंद, मुकेश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

खंडेला. गोकुल का बास में सोमवार को भट्टा श्रमिकों की बैठक यूनियन के अध्यक्ष रिछपाल गोठवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें भट्टा श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने की मांग सहित कई विषयों पर चर्चा की। इस कमर तोड़ महंगाई में श्रमिकों की मजदूरी बहुत कम है। 2010 के बाद श्रमिकों की मजदूरी नहीं बढ़ाई गई है। इससे भट्टा श्रमिकों का परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है। श्रमिकों की मांग मजदूरी 545 से बढ़ाकर 750 रुपए बढ़ाकर 450 करने, बेलदारी 18 हजार रुपए करने की मांग की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार पदमपुरा, उपाध्यक्ष प्रहलाद चला, जिला महामंत्री दिनेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद छाजना, दुर्गाप्रसाद, सुभाषचंद, धर्मपाल, गिरधारीलाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
इंडियन टी वी न्यूज रिपोर्टर कपिल देव शर्मा सीकर राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here