पदभार संभालते ही कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने की शुरुआत कार्यवाही एसपी अमित सांघी के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर की कार्यवाई !!साड़े 6 पेटी अवैध शराब सहित दो को किया गियाफ्तार छतरपुर / एसपी अमित सांघी के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर की कार्यवाई, साड़े 6 पेटी अवैध शराब जप्त, 20 से 25 हजार कीमत की बताई जा रही अवैध शराब, फूल देवी मार्ग पर एक बाड़े में छापा कार्यवाही के दौरान अवैध शराब जप्त कर दशरत अहिरवार और देशराज अहिरवार को किया गिरफ्तार,