Follow Us

कलेक्टर डॉ फटिंग ने किया कृषि विभाग के कार्यों का अवलोकन 

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ

अनिल दिनेशवर

सिवनी 10 नवंबर 21/ कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा बुधवार 10 नवम्बर को छपारा एवं लखनादौन विकासखण्ड के निरीक्षण के दौरान किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं आत्मा समिति सिवनी द्वारा किये गये कार्यो का अवलोकन किया गया। इस क्रम में सबसे पहले कलेक्टर द्वारा विकासखण्ड छपारा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा

मिशन अन्तर्गत डाले गये अरहर फसल प्रदर्शन का निरीक्षण कृषक श्री देवेन्द्र जैन निवासी ग्राम घुनई के खेत में किया गया। उक्त कृषक द्वारा फसल प्रदर्शन अन्तर्गत अरहर फसल की किस्म राजेश्वरी रकबा लगभग 2 हेक्टेयर में लगाई गई है जिसमें कीट व्याधि नियंत्रण हेतु ड्रोन के माध्यम से हो रहे कीटनाशक के छिड़काव का निरीक्षण भी कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा किया गया। कृषक द्वारा कलेक्टर डॉ फटिंग को जानकारी दी गई कि ड्रोन के माध्यम से प्रति एकड़ कीटनाशको का स्प्रेड करने में 10 मिनिट का समय लगता है एवं इससे अरहर, मक्का जैसे अधिक उंचाई वाली फसलों में स्प्रे किया जा सकता है जिसमें मनुष्य द्वारा स्प्रे किया जाना काफी कठिन एवं जोखिम भरा होता है। इस प्रकार के लाभों को देखते हुये कलेक्टर द्वारा कृषकों से अपील की गई कि वे ड्रोन के माध्य म से स्प्रे करवाकर समय एवं लागत में बचत कर सकते है।

      इसके पश्चाचत लखनादौन विकासखण्डस के ग्राम मंडई के कृषक दिल्ली सिंह मानेश्वर के खेत में आत्मा योजना अन्तर्गत डाले गये जीराशंकर धान के फसल प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया। कलेक्ट‍र द्वारा कृषकों को खेती की नवीन तकनीकि अपनाकर अधिक एवं गुणवत्तापपूर्ण उत्पादन लेने हेतु प्रोत्साहित कर मार्गदर्शन भी दिया गया। उक्त दौरे में उपसंचालक कृषि श्री मोरिस नाथ, अनुविभागीय कृषि अधिकारी लखनादौन श्री राजेश मेश्राम एवं सहायक संचालक उद्यान श्रीमति आशा उपवंशी वासेवार उपस्थित रहे।

Leave a Comment