400 करोड की जमीन फिर सरकारी बिकाऊ सूची से बाहर

0
12

कंपाउंड सर्वे नंबर 87 की सेक्टर की सरकारी भूमि को मुफ्त करवाने में गुरुवार को 8 घंटे में कर दिया जमीदोष। कई परिवार बे घर 400 करोड की जमीन फिर सरकारी, बिकाऊ सूची से बाहर रतलाम मिशन कंपाउंड की सर्वे नंबर 87 की बेशकीमती 2.5 हैक्टर जमीन पर गुरुवार को फिर से सहकारी कब्जा कायम हो गया। नार्थ इंडिया चर्च ट्रस्ट ने इस पर दशको से अवैध कब्जा कर रखा था। इस अतिक्रमण को हटाने वाली कारवाई चौकाने वाली रहीं। अफसरों को भी अंदेशा था कि चर्ज कमेटी को हाई कोर्ट से स्टे मिल जाएगा इसलिए उसने नोटिस ना मकान को खाले करने का समय दिया सुबह पहलेअंधेरा हटते ही 7पोकलेन वह jcb के साथ टेक्टर डम्फर सहित डेढ़ सौ कर्मचारी की भारी भरकम सरकारी फौज एक्शन में आ गई सुबह 6:00 बजे शुरु हुई कार्रवाई का अनुमान मिशन कंपाउंड वाले को भी नहीं था । हड़कंप मच गया तकरीबन 1 घंटे से तक चला मकानों को खाली करवाने के बाद मशीनें हरकत में आए तो सिर्फ 8 घंटे में मिशन अस्पताल opd भवन आदी धारा शाही कर 8मकानों को तोड़ डाला। कार्रवाई देख सुबह चर्च कमेटी ने वकीलों को लगा दिया था इसलिए कार्रवाई बंद करके अमला मलबा ही उठा रहा था कि दोपहर 3 ,45 बजे चर्ज कमेटी को हाई कोर्ट से से स्टे मिल गया| बड़ा खुलासा यहां की सरकार इस जमीन को नहीं बेच रही। अचानक हुई कार्रवाई से मशीन कंपाउंड में रहने वाले 9 से 10 परिवार बेघर हो गए मकान तोड़ने से पहले इन्हें पूरा सामान निकालने तक का समय नहीं दिया गया परिवार वालों ने जैसे तैसे समान बाहर खुले में रखकर बताया और आंखों में आंसू लिए मकान टूटते देखते रहे। इनमें से कुछ परिवार को कमेटी ने मशीन स्कूल के कमरों में आसरा दिया हुआ हैं कुछ लोग सामान लेकर इधर उधर चले गए चर्ज कमेटी ने इसे अमानवीयता की कार्रवाई करार दिया है|

इंडियन टिवी न्यूज ब्यूरो चीफ दौलतराम पाटीदार डेलनपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here