शिवरात्रि के शुभ अवसर पर लंगर लगाया गया

0
20

लुधियाना ईश्वर कलोनी पुलिस चौकी के सामने बबलू कुमार पंकज कुमार और चौकी इंचार्ज दलबीर सिंह की देखरेख में लंगर लगाया गया इस अवसर पर किशन लाल शर्मा पंजाब प्रधान महासचिव शिव सेना हिंदुस्तान और संजीव देम पंजाब प्रधान विशेष तौर पर पहुंचे उनको सरोपा देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर आजाद सिंह , नरेंद्र भारद्वाज ,रणविजय यादव, ऊमकार सिंह ,मदन लाल, हरि ओम, विमल पांडे ,धर्मेंद्र , बिट्टू ,राजू डीलर साहिब, पहलाद ,सोहनेलाल ,श्याम, नंद लाल , त्रिपाठी, सुधीर,कपिल, टाइगर भाई ,वकील साहब, आदि लोग उपस्थित थे।

लुधियाना से बबलू अंसारी की ब्यूरो रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here