रीवा खेलो इंडिया की तर्ज पर स्वर्गीय बलि करण सिंह स्मृति खेल महोत्सव

0
21

खबर रीवा से है जहां खेलो इंडिया की तर्ज पर अपने पिता की याद में समाजसेवी देवेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे है ,आयोजन कर्ता देवेंद्र सिंह ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया और जानकारी देते हुए बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश की प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलो इंडिया के माध्यम से पूरे देश में खेल प्रतिभा को निखारने एवं तराशने के लिए तथा मंच प्रदान किया जाता है ,जिसमें खिलाड़ियों के मन में आशा और विश्वास की लहर दौड़ गई है, ओलंपिक एशिया एवं राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने अपना स्थान बनाना शुरू कर दिया है अपने देश के युवा खिलाड़ी पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं और देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर ही उन्होंने खेलो इंडिया के तर्ज पर अपने पिता स्वर्गीय वली करण सिंह की स्मृति में त्यौथर विधानसभा में खेल महोत्सव का आयोजन 8 फरवरी से 10 फरवरी तक कर रहे है।श्री सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सभी खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया गया है, उन्हीं प्रतिभाओं को निखारने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रत्येक टीम के खिलाड़ी तैयार हो इसलिए त्यौथर विधानसभा की 111 ग्राम पंचायत के एवं जवा जनपद के 14 ग्राम पंचायतों की टीम क्रिकेट, कबड्डी, वालीबाल, कुश्ती, रस्साकशी, मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है, इस टूर्नामेंट में केवल अपने अपने ग्राम पंचायत का ही प्रतिनिधित्व खिलाड़ी कर सकेंगे, उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को किट के रूप में टी-शर्ट प्रदान की जा रही है, कोच के लिए ट्रैक सूट का भी प्रबंध किया गया है ,मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाएगा, प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार की राशि 1 लाख 51 हजार है जिसको सभी खेलों में विभाजन किया जाएगा, आईये आपको सुनाते हैं आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के संबंध में आयोजकों ने क्या जानकारी दी है।

रिपोर्टर राजीव तिवारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here