Follow Us

मेड़ता मे 7वें दिन भी वकीलों की हड़ताल जारी सरकारी की सदबु़िद्ध के लिए किया सुदंरकांड पाठ

मेड़ता मे लगातार 7वें दिन भी वकीलों की पेनडाउन हड़ताल जारी रही।वकीलों ने जिला बार एसोसिएशन कार्यालय मेड़ता में सरकार की सदबद्धि के लिए सुंदरकांड पाठ किया।जोधपुर में एडवोकेट जुगराज चौहान की हत्या के बाद पुरे प्रदेश के वकीलों मे भारी गुस्सा है और यह गुस्सा मेड़ता के वकीलों मे 7वें दिन भी देखा गया।आरोपियों को तुरंत फांसी की सजा दिलाने,पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि के साथ ही सरकारी नौकारी दिलवाने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागु करवाने की मांग की जा रही है।जिला बार एसोसिएशन मेड़ता की ओर से आज भी कचहरी परिसर मे धरना जारी रखा गया।इस दौरान जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र चौधरी,पुर्व अध्यक्ष हेमाराम बेड़ा,सरक्षक मधुसूदन जोशी,अनिल दिवाकर,सचिव अभिमन्यु शर्मा,राजेन्द्र शर्मा,नारायण पारीक,जगदीश सारस्वत,चैनाराम चौधरी,जितेंद्रसिंह,अनिल पुनिया,मुकूट शर्मा,अंजु,दिनेश,रजबअली,प्रवीण,भैरूकिशन,सौरभ शर्मा,शुभांकित,जीतराम,अनिल माली,चंद्रप्रकाश सोनी,अभिषेक सहित वकील मौजुद रहे ओर सुंदरकांड पाठ मे शामिल हुए।अध्यक्ष महेंद्र चौधरी का कहना है एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए वकीलों की ओर से संघर्ष किया जा रहा है।हमारी संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि मांगे नही मानने पर 10 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

रिपोर्ट ओमप्रकाश गौड़ ब्यूरो चीफ मेड़ता

Leave a Comment