Follow Us

जिले के सभी छात्रावासों में विकसित होंगे पुस्तकालय

• पुस्तकों के चयन को लेकर बैठक आयोजित

• ऐसा साहित्य चुने जिसे पढ़कर मुस्कान से खिल उठें बच्चों के चेहरे : कलेक्टर

कटनी। जिले के 14 बालिका छात्रावासों में कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा लाइब्रेरी विकसित करने किए गए नवाचार से आए उत्साहजनक परिणाम के बाद अब जिले के समस्त छात्रावासों में यह नवाचार करने विस्तृत कार्ययोजना बनाई जा रही है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा इस संदर्भ में जिले के बुद्धिजीवियों, साहित्य साधकों, जिला शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केंद्र और आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें जिले के समस्त छात्रावासों में लाइब्रेरी विकसित करने हेतु पुस्तकों के चयन पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्पष्ट कहा कि कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए कहानी संग्रह, नाट्य संग्रह, कविता संग्रह सहित ऐसे साहित्य का चयन किया जाए जो उत्कृष्ट, सुपाठ्य और सरल हो। जिसे पढ़कर विद्यार्थियों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठे। जो साहित्य विद्यार्थियों में भाषा का ज्ञान बढ़ाए और बच्चों में किताब पढ़ने की रुचि जागृत करे। उन्होंने प्रचलित कहानियों, लोकप्रिय साहित्य, सरल अंग्रेजी साहित्य, उत्कृष्ट अंग्रेजी साहित्य के हिंदी रूपांतरण से संबंधित पुस्तकों का चयन करने पर जोर दिया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, जिला उद्योग केंद्र प्रबंधक अजय श्रीवास्तव, अजाक अधिकारी पूजा द्विवेदी, एपीसी अभय जैन, दीपक सिंह, तिलक कॉलेज से प्रोफेसर चित्रा प्रभात, मोहन नागवानी, राजेंद्र सिंह ठाकुर, अशोक श्रीवास्तव, एमजेएस लांबा, नितेश त्रिपाठी, संजय कुशवाहा आदि की मौजूदगी रही।

रिपोर्ट= ब्यूरो चीफ राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment